*उन्नाव*
योगी . 2 सरकार बनने के बाद एक बार फिर अपराधियो व शराब माफियाओ ओर कार्यवाही का चाबुक चलना शुरू हो गया है। रायबरेली जिले में शहर कोतवाली , मिलएरिया पुलिस व सदर एसडीएम के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर काफी समय से शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफिया की ढोल नगाड़ों के साथ 2 करोड़ 25 लाख रुपये अनुमानित लागत की सम्पति को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र के राही के रहने वाले शराब माफिया व ग्राम प्रधान अमन जायसवाल उर्फ शिवम व उसका भाई कोमल जायसवाल उर्फ अंकित जिनके ऊपर अवैध शराब के धंधे को लेकर न सिर्फ कई मुकदमे दर्ज थे बल्कि उनपर गैंगस्टर की कार्यवाही भी अमल में लायी जा चुकी है।