अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध कब्जा मुक्त कराया 9.34 हेक्टेयर खलिहान

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध कब्जा मुक्त कराया 9.34 हेक्टेयर खलिहान

 

एसडीएम करनैलगंज ने बुलडोजर लगाकर खलिहान की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर कराया कब्जा मुक्त*

 

गोंडा डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को ढहाने के साथ ही अवैध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को एसडीएम करैनगंज   हीरालाल और सीओ मुन्ना उपाध्याय की अगुवाई में तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पाल्हापुर में 9.34 हेक्टयर खलिहान की जमीन पर अवैध रूप ये किए गए निर्माण कार्यों को बुलडोजर लगवाकर ढहाया गया।

एसडीएम करनैलगंज ने बताया कि उक्त खलिहान की जमीन पर रमेश कुमार पुत्र तुलसीराम, पाल पुत्र हरखू, अयोध्या पुत्र बृजमोहन,मंजू पुत्र खरभन सिंह, ओम सिंह पुत्र भीकम,  शिव प्रसाद पुत्र पराग, राजू पुत्र सूर्यपाल, सूर्यभान, निराई पुत्र ननके, ननके पुत्र मुन्ना, रोहिणी पुत्र बिंदेश्वरी, दद्दन सिंह पुत्र राजदत्त, राकेश कुमार सिंह पुत्र भारत सिंह, बड़कऊ पुत्र जगन्नाथ, रघु पुत्र समय दीन, गंगाराम स्वामी दयाल,  रामा पुत्र प्यारे, गुल्ले पुत्र मुन्ना, रामू पुत्र मुन्ना, विनोद पुत्र बुधई, प्रतिपाल, विनय राय पुत्र सुनील राय,संतोष कुमार पुत्र गोली, गुड्डू सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह, सर्वेश सिंह पुत्र नन्हे सिंह, राघवेंद्र पुत्र सूर्यपाल सिंह, जगदंबा पुत्र राज भवन, भगवती पुत्र कल्लन, स्वयंबर पुत्र भगवती, बुद्धू पुत्र भोला सिंह, सर्वेश सिंह पुत्र अमरेश सिंह,विश्राम पुत्र खेलावन, हरिपाल पुत्र इंद्र बहादुर, पुजारी पुत्र स्वामी तथा अवधेश पुत्र जगपाल सहित कुल 36 लोगों द्वारा सरकारी खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया जिसे बुलडोजर लगवाकर गिरवा दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस बावत सभी उपजिलधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाएं।

Related posts

Leave a Comment