लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

जमीन के लालच मे अपनो ने कर डाला अपना का खून

 

मितौली लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

तस्वीर पर नजर डाली है यह तस्वीर है लखीमपुर खीरी के मितौली की अपनों ने किया अपनों का खून जो तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हैं

 

 

हत्या की घटना का सफल अनावरण; पुत्रवधु, पौत्रवधु व पड़पौत्र ने ही की थी दम्पत्ति की हत्या

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 06.04.2022 को थाना मितौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 93/2022 धारा 302 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता मनोरमा पत्नी शैलेन्द्र शुक्ला, सुनीता उर्फ नीतू पत्नी स्व0 कौशल शुक्ला व 01 नफर बाल अपचारी को आलाकत्ल 02 अदद गमछे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।

 

दिनांक 03.04.22 को थाना मितौली क्षेत्रान्तर्गत दक्षिणी मोहल्ला कस्बा मितौली में श्रीराम शुक्ला व उनकी पत्नी विमलेश्वरी की उनकी पुत्रवधु मनोरमा व पौत्रवधु सुनीता उर्फ नीतू व पड़पौत्र द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शवों को तख्त पर बिस्तर लगाकर लिटा दिया था और ऊपर से मच्छर दानी लगा दी थी, जिससे आत्महत्या प्रतीत हो हालाकि पहले तो हत्यारोपियो ने हत्या को आत्म हत्या की साजिश रचकर आत्म हत्या का रूप देना चाहा परन्तु डाक्टरी (पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल ही दिया इस कहानी राज गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया गया कि मृतक श्रीराम शुक्ला व उनकी पत्नी विमलेश्वरी देवी अपनी जमीन का कुछ हिस्सा अपनी पुत्रियों के नाम करना चाहते थे, जिससे नाराज होकर उनकी गला दबाकर हत्या कर दीअब देखा जाए तो सोचने की बात यह भी है कि जिस जमीन के टुकड़ो के लिए जिन्होंने अपनो का ही गला घोट कर हत्या कर दी उसके बदले मे शायद उन्हे जेल की सलाखों के पीछे जाना ही पडेगा पुलिस द्वारा हत्यारोपियो की गिरफ्तारी व अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्ताओं का विवरण-*

1. मनोरमा पत्नी शैलेन्द्र शुक्ला नि0 दक्षिणी मोहल्ला कस्बा व थाना मितौली

2. सुनीता उर्फ नीतू पत्नी स्व0 कौशल शुक्ला नि0 दक्षिणी मोहल्ला कस्बा व थाना मितौली

 

*01 नफर बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।*

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. थानाध्यक्ष मितौली, श्री सुनीत कुमार

2. उ0नि0 महताब सिंह

3. उ0नि0 गोपाल पाण्डेय

4. का0 राहुल सिकरवार

5. का0 जसविन्दर सिंह

6. म0का0 शालू

7. म0का0 शिवांगी ।

 

 

वाइट = संजीव सुमन पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी

Related posts

Leave a Comment