*डीएम के आदेश पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर खाली गई सरकारी जमीन*

*डीएम के आदेश पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर खाली गई सरकारी जमीन*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन का बुलडोजर हरकत में आ गया है। तहसील सदर में एसडीएम विनोद कुमार सिंह व तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना की अगुवाई में बुलडोजर लचा तो वहीं मनकापुर में एसडीएम कीर्ति प्रकाश ने बुलडोजर चलवा कार अतिक्रमण हटवाया।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर की ग्राम रुद्रपुर बिसेन में नवीन परती भूमि पर राम आशीष पुत्र देव चन्द्र द्वारा अवैध कब्जा करके दीवार का निर्माण करा लिया गया था। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम सदर को अवैध कब्जे को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करने के आदेश दिए गये। जिसके क्रम में तहसीलदार सदर ने राजस्व टीम के साथ दीवार को गिरवाकर अवैध कब्जा मुक्त करा दिया।

वहीं तहसील मनकापुर के ग्राम झिलाही में नवीन परती भूमि पर दबंगों द्वारा 20 वर्षों से अवैध कब्जा करके नाद, हौद, खूंटा, ईंटा आदि लगाकर कब्जा कर लिया गया था जिससे ग्रामवासियों की जल निकासी पूरी तरह से बंद हो गई थी। जिसे डीएम के आदेश पर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने टीम के साथ बुलडोजर लगाकर हटाया तथा सीमेन्टेड पाइप डलवाकर जल निकासी चालू करा दी गई। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से एक ओर जहां अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है वहीं जनसामान्य प्रशंसा कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment