*पुलिस पत्रकारों के सम्मान का रखें विशेष ध्यान – डीजीपी*
अब तक टीवी/ जिला ब्यूरो सहारनपुर डॉ रवि तोमर
पत्रकार व उनके परिजनों के साथ तरह तरह से हो रहे उत्पीडन, के कारण प्रेस कार्य में आ रही अडचनों को देखते हुये शासन ने सराहनीय कदम उठाते हुये प्रेस से जुड़े लोगों को बड़ी राहत दी हैं। शासन ने पत्रकारों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्रदेश के सभी जनपदों के एसएसपी और एसपी को आदेशित किया हैं कि पत्रकारों के मान सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाये ।डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार समस्त पुलिसजन पत्रकारों के आने पर उन्हें यथा सम्भव सम्मान दें साथ ही पत्रकार और उनके परिजनों को आकारण केसों में • नामित न होने दें , | अगर कोई प्रकरण आये तो उसकी जांच राजपत्रित अधिकारी से की जाये , डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में पत्रकारों को समाचार संकलन करने में सहयोग और जनपद स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये एक सक्षम अधिकारी पृथक से नामित करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं। हालांकि प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश भारतीय पत्रकार वेलफेयर एशोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिहं द्वारा हाल ही में उठायी गयी पत्रकारहित की मांग को स्वीकार करते हुये जारी किये गये हैं। जिसके तहत प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा जारी इस सराहनीय आदेश के बाद जहां प्रेस जगत से जुड़े कलमकारों में हर्ष हैं वहीं मीडिया बन्धुओं ने शाशन के इस सराहनीय कदम का स्वागत भी किया हैं शासन की इस सराहनीय पहल पर तमाम पत्रकारों और पत्रकार संगठनों ने शोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रदेश पुलिस मुखिया की इस पहल से पत्रकारों को और अधिक पारदर्शी पत्रकारिता करने के अवसर प्राप्त होंगे । संवाददाता जिला ब्यूरो सहारनपुर डॉ रवि तोमररिपोर्ट