*योगी सरकार का बड़ा आदेश, 30 कुंतल से अधिक तेल नहीं रख सकेंगे खुदरा दुकानदार*

*योगी सरकार का बड़ा आदेश, 30 कुंतल से अधिक तेल नहीं रख सकेंगे खुदरा दुकानदार*

 

*योगी सरकार ने यूपी में तेल और तिलहन पर स्टाक सीमा लागू कर दी है। आदेश के मुताबिक थोक कारोबारी 500 कुंतल से अधिक तेल नहीं रख सकेंगे। साथ ही तय सीमा से अधिक है तेल होने पर पोर्टल पर घोषणा करनी होगी।*

 

*लखनऊ*

खाद्य तेल और तिलहन के दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने खाद्य तेल और तिलहन पर स्टाक सीमा (लिमिट) लागू कर दी है। इसके मुताबिक अब खाद्य तेल के खुदरा दुकानदार 30 कुंतल से अधिक मात्रा में तेल का स्टाक नहीं रख सकता है। वहीं, थोक कारोबारियों पर स्टाक लिमिट 500 कुंतल लगाई गई है। जबकि बड़े चेन रिटेलर(खुदरा) दुकानों पर 30 कुंतल व इनके डिपो पर 1000 कुंतल से अधिक तेल का स्टाक नहीं कर सकते हैं।

तेल व तिलहन की जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से स्टाक लिमिट का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश एक अप्रैल से लागू हो गया है। जोकि 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा। इस बाबत गजट नोटीफिकेशन भी जारी हो गया है। वहीं, लखनऊ वनस्पति एवं खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग बताते हैं कि स्टाक सीमा के जरिए सरकार तेल के दाम कम करने की कोशिश कर रही है। लेकिन आयातित तेल जब सस्ता होगा तभी यहां तेल के दाम घटेंगे।

 

*तिलहन पर भी स्टाक सीमा  *

सरकार ने तिलहन पर भी स्टाक सीमा लागू की है। इसके तहत तिलहन के खुदरा कारोबारी अब 100 कुंतल और थोक कारोबारी 2000 कुंतल से अधिक खाद्य तिलहन का स्टाक नहीं रख सकते हैं।

*30 दिन में तय सीमा तक लाना होगा स्टाक*

सरकार के आदेश के अनुसार खुदरा व थोक कारोबारियों और उत्पादन इकाइयां स्टॉक सीमा से अधिक तेल व तिलहन का भंडारण नहीं कर सकते हैं। अगर किसी कारोबारियों व निर्माता (प्रोसेसर) के पास तेल व तिलहन का स्टॉक निर्धारित सीमा से अधिक है तो उन्हें इसकी घोषणा खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के पोर्टल (https://evegoils.nic.in) पर करनी  होगी। साथ ही गजट जारी होने से 30 दिन के भीतर यानी 30 अप्रैल तक अपने स्टाक को निर्धारित सीमा तक लाना होगा।

Related posts

Leave a Comment