*अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राला पलटने से मंदिर ढहा, गोवंश की दर्दनाक मौत*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा,नशे में धुत चालक द्वारा की गई लापरवाही पूर्ण ड्राइविंग से अनियंत्रित हुआ गन्ना लदा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला सड़क किनारे बने दुर्गा मंदिर से टकराकर पलट गया जिसकी चपेट में आकर मंदिर पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया वहीं बगल में खूंटे से बंधी पालतू गाय की गन्ने के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई तथा बछिया का एक पैर टूट गया। लोगों ने नशेड़ी वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बीते शुक्रवार की देर शाम इटियाथोक से जा रहा गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला भरिया लवेदपुर गांव स्थित बलरामपुर सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दुर्गा मंदिर से टकराकर पलट गया जिसकी चपेट में आकर विक्रम तिवारी के सहन दरवाजे पर बना मंदिर ध्वस्त हो गया वहीं गुलजारीलाल तिवारी के पालतू गाय की दर्दनाक मौत हो गई व बछिया का एक पैर टूट गया। गनीमत यह रही कि इस भीषण सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हादसे के दौरान घर से बाहर मौजूद कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन व जेसीबी के जरिए गन्ने के नीचे दबे गोवंशो को बाहर निकलवाया और नशेड़ी चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदीवे ने बताया कि पीड़ित विक्रम तिवारी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।