*उच्च प्राथमिक विद्यालय में उत्साह पूर्ण वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ*

*उच्च प्राथमिक विद्यालय में उत्साह पूर्ण वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ*

 

 

आज दिनांक-31.03.2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराकलाँ(कम्पोजिट)न्याय पंचायत-सोहबतिया,विकास खण्ड-शिवपुर जनपद-बहराइच में उत्साहपूर्ण वातावरण में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एआरपी श्री अमित पाठक,श्री अश्वनी कुमार शुक्ल ,श्री कृष्ण कुमार मिश्र व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ,सदस्य एवं अभिभावकों उपस्थिति में प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं (छात्र और छात्रा दोनों वर्ग में)को अंकपत्र और पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआरपी अमित पाठक, अश्वनी कुमार शुक्ल, कृष्ण कुमार मिश्र ने शिक्षा ,विशेषकर बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा उपस्थित अविभावकों से अपने बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री गुलाम जिलानी,शिक्षक संकुल श्री रईस अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री मोहम्मद जहीरुद्दीन, सहायक अध्यापक श्री धर्मराज ,शिक्षा मित्र श्री राजेश कुमार पाल,शिक्षा मित्र श्रीमती आशा देवी मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment