*नियमो के विपरीत स्टोन क्रशर लगाने व अधिकारियों की मिली भगत के चलते नियमो को ताख पर रखकर एनओसी जारी करने की शिकायत पहुंची योगी के दरबार मे*
*जांच उपरांत लगाए गए आरोप अगर पाएं गए सही तो कई अधिकारी आएंगे जद मे*
*पूर्व मे गाइडलाइन का पालन न करने की वजह से इसी जगह स्थापित किया गया जय हनुमान स्टोन क्रशर किया गया था डिस्मेंटल उसी जगह अब लगाया गया है आकाश गंगा स्टोन क्रशर*
*सहारनपुर बेहट*
तहसील बेहट क्षेत्र के गांव सैंद मोहम्मदपुर गढ़ मे लगा आकाश गंगा स्टोन क्रशर के खिलाफ जुनैद अय्यूबी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ से शिकायत की है। योगी से की गयी शिकायत मे उन्होंने आरोप लगाया है की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जो आकाश गंगा स्टोन क्रशर एनओसी जारी की गई है वह नियमो के विपरीत है। आरोप है कि आकाश गंगा स्टोन क्रशर पर किसी भी गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा है। साथ ही भूजल विभाग की एनओसी के बिना ही स्टोन क्रशर संचालित किया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार स्टोन क्रशर की चार दिवारी से मशीनरी प्लांट की दूरी 50 मिटर होनी चाहिए साथ ही आसपास कोई फलदार बाग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए जबकि आकाश गंगा स्टोन क्रशर से लगभग 400 मिटर की दूरी पर ही आम के 200 पेड़ लगे हुए है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है जहा आज आकाश गंगा स्टोन क्रशर लगा हुआ है पूर्व मे यही जय हनुमान स्टोन क्रशर लगा हुआ था जिसको माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश पर गाइडलाइन का उलंघन की वजह से डिस्मेंटल कर दिया गया था ओर भारी जुर्माना लगाया गया था। जुनैद अय्यूबी ने मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत मे स्टोन क्रशर स्वामी व एनओसी जारी करने वाले अधिकारियों पर सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों की अवेहलना करने का आरोप लगाया है साथ ही आकाश गंगा स्टोन क्रशर को डिस्मेंटल करने और जिन अधिकारियों ने नियमो की धज्जियां उड़ाकर एनओसी जारी की उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। गौरतलब है कि जुनैद अय्यूबी द्वारा लगाए गए आरोप अगर सही पाए गए जो स्टोन क्रशर मालिक सहित कई अधिकारी इसकी जद मे आएंगे। *रिपोर्ट गुड़डू पीरज़ादा*