*ब्रेकिंग न्यूज . ट्रैन की चपेट में आने से एक बृद्ध महिला की गयी जान*
*जयप्रकाश वर्मा।
केकराही सोनभद्र*
स्थानीय थाना क्षेत्र के करमा गाँव के सामने रेलवे ट्रैक पर एक बृद्ध महिला की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी देवी (70) वर्ष पत्नी छागुर चौहान निवासी खैरवा पोल संख्या 190/29के पास खैराही रेलवे स्टेशन से चुनार जा रही मालगाड़ी के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।खैराही रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन पर 11:45 बजे आज सूचना दी।वही खैराही स्टेशन के जेई प्रतीक कुमार पांडेय व कीमैन घटना स्थल पर पहुंच कर डेडबॉडी को रेलवे ट्रैक से हटाकर पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर थाने के एस आई रूपेश कुमार ने सिविल केश होने के कारण अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया है।इधर जैसे ही परिजनों को सूचना मिली घर मे कुहराम मच गया और तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए।परिजनों ने बताया कि मृतक गुलाबी देवी करमा बैक पर पैसा निकालने जा रही थी।