*गोण्डा नवीन फल एसोसिएशन के तीसरी बार अध्यक्ष बने अब्दुल कलाम*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
नवीन फल एसोसिएशन गोण्डा का शपथग्रहण नवीन मंडी समिति में सम्पन्न व्यवसायों की समस्याओं का निराकरण ही पहली प्राथमिकता तीन बार से है निर्विरोध अध्यक्ष अब्दुल कलाम पांच वर्षों पर होता है चुनाव
नवीन सब्जी मण्डी में फल एसोसिएशन गोण्डा का शपथग्रहण हुआ पिछले तीन बार अध्यक्षी जीतते आ रहे है कलाम अध्यक्ष जी का स्वागत माला पहनाकर कोषाध्यक्ष शराफत उल्ला खां ने किया और कोषाध्यक्ष का स्वागत अध्यक्ष जी ने किया वहीं कल्लू हाजी संरक्षक, सिंकदर अली खान संगठन ने भी अध्यक्ष जी का स्वागत किया सभी सदस्यों ने भी अध्यक्ष का स्वागत किया
स्वागत के बाद शपथग्रहण शुरू हुआ सभी पदाधिकारियों ने एक साथ पद व गोपनीयता की शपथ ली शपथ सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार सुरेश मिश्रा ने दिलायी।
अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने शपथ लेने के बाद सभी व्यवसायीओं को आश्वस्त किया जैसे पूर्व में हर समस्या का समाधान समय पर हो रहा है वैसे ही आगे भी होता रहेगा कुछ समस्याएं सामने आयी है उनका निराकरण बहुत जल्द किया जायेगा
संरक्षक कल्लू हाजी ने कहा एसोसिएशन बहुत अच्छा काम कर रहा है आगे भी वैसा ही काम करेगा यह हमें विश्वास है सिंकदर अली संगठन के ,महबूब खान ने भी शपथ लेने के बाद कहा की संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाया जायेगा शपथ लेने वालों में सदस्य मो.सगीर, मो. हासिम निरहा, मो.सिद्दीकी, मो.अब्दुल हफीज,अकबर अली, मो.सईद, नजीर,मो.रईस, साबिर अली रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. शानू, मो.शद्दाम,आन मोहम्मद, शहनवाज, सहजादे, गुड्डू, फैज, लड्डन, सुरेन्द्र, अफसर खां आदि लोग उपस्थित रहे।