खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार एवं उनकी जुझारू एवं समर्पित टीम द्वारा एक और बेहतर गुड वर्क*

*खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार एवं उनकी जुझारू एवं समर्पित टीम द्वारा एक और बेहतर गुड वर्क*

 

*जान पर खेलकर भैंसी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह व एस आई एम आर कर्दम ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ में किया लगड़ा*

 

तस्लीम बेनक़ाब

 

मुज़फ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं जबर्दस्त अभियान में खतौली कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब एक शातिर एवं पेशेवर बदमाश जो अन्य कई राज्यों से वांछित चल रहा था तथा गैंगस्टर का भी आरोपी है मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ और गंभीर अवस्था में पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है पुलिस की यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।आज थाना प्रभारी संजीव कुमार उनकी टीम के भैंसी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह व एस आई एम आर कर्दम की टीम द्वारा इस बदमाश को घेराबंदी के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

 

उल्लेखनीय है कि खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम पूर्व में भी अच्छे गुड वर्क को अंजाम दे चुकी है थाना प्रभारी संजीव कुमार जिले में कई जगहों पर तैनात रहते हुए अपनी कार्यप्रणाली से बखूबी सभी को अवगत करा चुके हैं एक जुझारू एवं महंती के रूप में अपनी पहचान रखते हैं।पकड़ा गया अभियुक्त एक शातिर लूटेरा/हत्यारा बताया जा रहा हैं जिसे एक मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया गया है।थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही कर एक शातिर हत्यारे/लूटेरे अभियुक्त को जंगल ग्राम भैंसी नावला रोड़ से घायल कर गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया शहजाद उर्फ गब्बर पुत्र रहीसूद्दीन निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है मुठभेड़ में पकड़े गये अभियुक्त से

एक तमंचा मय एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर की भी खतौली पुलिस ने बरामद की है।पुलिस की माने तो गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है जो पंजाब एवं उत्तराखण्ड राज्य के थानों से वांछित चल रहा था। जिस पर महाराष्ट्र, पंजाब उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद के थानों पर हत्या, चोरी, लूट एवं गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत भी बताए जा रहे है।

यह खतौली पुलिस की बड़ी सफलता हैं जो ऐसा शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Related posts

Leave a Comment