, *ब्रेकिंग न्यूज़*

, *ब्रेकिंग न्यूज़*

 

*हेडलाइन,,,,,जमीनी विवाद मे घायल अधेड की इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर मे मौत*

 

*विवरण,,*,,कैसरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर चिलवा में सोमवार रात्रि तालाब पाट रहे दबंगों के हमले मे घायल अधेड की इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर मे मौत हो गयी।स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है।

 

वीओ : कैसरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर चिलवा में सोमवार देर रात्रि लल्लू और बृज कुमार जेसीबी लगाकर आवादी मे बने तालाब को पाटने लगे। इसी तालाब मे गांव के कई घरों का पानी जाता है। तालाब के पटाई का विरोध करने पहुंचे ज्ञानचंद (58) को दबंगों ने लाठी डण्डों से मारपीट कर लहूलूहान कर दिया। गम्भीर हालत मे ज्ञानचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज मे भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गम्भीर देख ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। चार दिनों तक ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घायल अधेड़ की मौत हो गयी। मौत की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने कैसरगंज पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

 

*संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment