तहसील जमुनहा के अधिवक्ता संघ द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह ।
तहसील जमुनहा के सभागार में अधिवक्ता संघ की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया जिस के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला रहे जिस का संचालन संघ के तहसील जमुनहा के अध्यक्ष सत्यनारायन यादव व आर एन सिंह ने किया और इस मौके पर जमुनहा तहसीलदार अहमद फरीद खान तहसील के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे अधिवक्ताओं ने एक दूसरे के कंधे से मिलकर भाईचारे के रूप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया इस मौके पर धर्मराज पाठक अधिवक्ता. दिनेश कुमार वर्मा, नरेंद्र प्रताप वर्मा, कुलदीप वर्मा, बीरबल वर्मा, जगतपाल यादव, हजारीलाल पाठक, अजय पांडेय, तीरथ राम यादव, व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन तहसील जमुनहा के सभागार में संपन्न हुआ ।