देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम भूपपुरवा मे
आज होली का पर्व मनाया जा रहा है जिसमें आए हुए शिसावा कला के कलाकार आज ग्राम भूपपुरवा मे होली गाकर और ढोल के साथ नाच कूद कर होली के पर्व को पावन बनाने का कार्य किया हम आपको बता दें कि यहां पर द्वारा होने के कारण यह लोग अपने यहां से धमहर लेकर आये हुऐ है जोकि हमारे यहां का यह नियम है कि जिसके घर पर द्वारा होता है उसके यहां उसके फूफा धमहर लेकर जाते हैं और वहां पर नाच कूद कर और होली का गीत गाकर वहां की शोभा बढ़ाते हैं हम आपको बता दें कि यह बरसों से चला आ रहा होली का पर्व है जोकि पूरे हिंदुस्तान में मनाया जाता है यह परंपरा काफी बरसों से चली आ रही है जिसे हम आज भी मनाते हैं