टीबी आनुवंशिक रोग नहीं, इलाज संभव-अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव

टीबी आनुवंशिक रोग नहीं, इलाज संभव-अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव

 

ताहिर खान

पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस पर क्षय रोग पखवाड़े आयोजन किया गया। इस दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत ब्लॉक की पंचायतों में क्षय रोग जागरूकता अभियान चलाया गया। टीवी के मरीजों को मूंगफली चना आदि की किट भी वितरित की गई। उपस्थित गणमान्य को मौके पर टीबी रोग के लक्षण और उसके बचाव की जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पिहानी क्षेत्र में टीवी के 140 मरीज रजिस्टर्ड है । इनमें से दो विकास खंड अधिकारी प्रवेंद्र , तीन अधिशासी अधिकारी अहिरावन लाल , दो स्वयं,दो सीडीपीओ सुफिया बानो, तीन मरीजों को खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने गोद लिया है। इन मरीजों को निजी खर्चे पर देखरेख की जाएगी।

 

डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार दो सप्ताह तक खांसी होना, बलगम में खून आना, सायं के वक्त बुखार आना और वजन का कम होना टीबी रोग के लक्षण हैं, ऐसे में अपनी जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि लगातार दवाईयों का सेवन करके टीबी रोग से निजात पाया जा सकता है। यह आनुवंशिक रोग नहीं है और इसका इलाज संभव है।

Related posts

Leave a Comment