बीबीडी थाने के दरोगा ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचाई युवक की जान।
इंदिरानहर में दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक।
तेज़ बहाव के चलते अनियंत्रित होकर नहर में गिरे युवक को दरोगा ने बचाया।
नहर के पास से गुज़र रहे दरोगा ने युवक को डूबता देखकर बगल के गांव से मंगवाई रस्सी।
नहर में तेज़ बहाव के चलते गांव वालों ने नहर में उतरने से किया मना।
नूरपुर बेहटा द्वितीय बीट इंचार्ज दरोगा सुरसरि शुक्ला ने पेड़ में रस्सी बांधने के बाद खुद नहर में उतरकर युवक को सकुशल बाहर निकाला।
युवक को नहर से निकालकर अस्पताल में करवाया भर्ती।
हालत सामान्य होने के बाद हुसैनगंज निवासी वीरेंद्र गौतम को किया उसके परिवारीजनों के सुपुर्द।
बीबीडी थानाक्षेत्र की इंदिरानहर का मामला।