बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के तहत निकाली गई रैली।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
अवधूत भगवान राम पी० जी० कॉलेज अनपरा सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र चौहान व डॉ० अभय शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक रैली बिछड़ी ग्राम में प्रशिक्षुओं द्वारा निकाली गई। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा घर-घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया । साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ० नीरज कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्र के उत्थान मे बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार मिश्रा, श्री इंद्र बहादुर, डॉ विजय प्रकाश सिंह , श्रीमती विभा शुक्ला, डॉक्टर नीलकंठ मिश्रा , रमिता राम पाठक, श्री रामदास जी आदि उपस्थित रहे।