उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में
स्लग/किसान से हुई लूट का थाना बरखेड़ा पुलिस ने
खुलासा,
सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
एंकर/पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में दिनांक 5 जनवरी 20 25 को थाना बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम चौसरा के रहने वाले किसान मोहित पाल पुत्र ओमप्रकाश के साथ अज्ञात चार लोगों के द्वारा ट्रैक्टर रुकवा कर गन्ने के भुगतान के₹30000 एवं एक मोबाइल लूट का आज पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज सफल खुलासा कर दिया गया है।
थाना बरखेड़ा पुलिस के द्वारा लूट गए एक चैन सफेद धातु तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे तथा नाजायज तमंचे एवं चाकू तथा हाथ की घड़ी और लूटे गए 41500 की नगदी के साथ 6 लुटेरों को भैंसहा ग्वालपुर जाने वाले रास्ते पर ईंट भट्टा आगे वाले मोड़ के पास खाली जगह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी लुटेरे चीनी मिल के पास से ही रेकी कर व्यक्तियों के पीछे लग जाते थे और की घटनाओं का अंजाम दिया करते थे।
बाइट/प्रतीक दहिया सीओ बीसलपुर
जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ पीलीभीत