गोण्डा, पुलिस द्वारा 176 गुमशुदा स्मार्टफोन हुए बरामद। जिसकी कीमत लगभग 26 लाख रूपये बरामद किए, खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटीं खुशियां-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत द्वारा गुमशुदा मोबाइल के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण मोबाइल बरामदगी हेतु जनपदीय पुलिस सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था तथा खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके मालिको को सुपुर्द करने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस सर्विलांस सेल द्वारा खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर 176 मोबाइल विभिन्न जनपद राज्यों से बरामद किया। जनपदीय पुलिस सर्विलांस सेल खोये हुए इन मोबाइलों की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल-176 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग ,रियलमी आदि मोबाइल बरामद करने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य 26 लाख रू0 है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा उपस्थित सभी मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु टिप्स एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने दिया बयान । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा
*