पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

थाना अमीनाबाद पुलिस द्वारा बुलेट व मोटर साईकिल चोरी करने वाला 01

 

नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक-22.12.2024

पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमरेन्द्र सिंह सेंगर कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा चोरी करने वाले अपराधियों की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व श्रीमान पुलिस उपायुक्त (मध्य) महोदया श्रीमती रवीना त्यागी के निर्देशन तथा श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) महोदया श्रीमती मनीषा सिंह व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग महोदय श्री रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षण में व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार आजाद थाना अमीनाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा चोरी की 01 अदद बुलेट व 01 अदद पैशन प्रो मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त समीर उर्फ बाँसुरी पुत्र मुबीन अस्थायी पता पत्थर वाली गली, पुन्नू का मकान, मशकगंज, वजीरगंज, लखनऊ मूल पता करमहना खजुरिया, थाना गौरा चौराहा, बलरामपुर उम्र करीब 22 वर्ष को कल दिनांक 21.12.2024 को समय करीब 23.15 बजे नियामतुल्ला रोड कुड़ा घर के पास अमीनाबाद कमि० लखनऊ से गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण-कल दिनांक 21/12/2024 को थाना अमीनाबाद पर नियुक्त उ०नि० श्री

 

मनोज कुमार सिंह मय हमराह प्रशिक्षु उ०नि० अजीत राय, प्रशिक्षु उ०नि० राहुल कुमार व प्रशिक्षु उ०नि० अंगद कुमार यादव के साथ सकरी सेन्टर चौराहा अमीनाबाद पर शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर नियामतुल्ला रोड कुड़ा घर के पास अमीनाबाद कमि० लखनऊ से अभियुक्त समीर उर्फ बाँसुरी पुत्र मुबीन अस्थायी पता पत्थर वाली गली,

 

पुन्नू का मकान, मशकगंज, वजीरगंज, लखनऊ मूल पता करमहना खजुरिया, थाना गौरा चौराहा, बलरामपुर उम्र करीब 22 वर्ष को कल दिनांक 21.12.2024 को समय करीब 23.15 बजे चोरी की बुलेट UP32LJ9856 व पैशन प्रो वाहन संख्या UP32FA0248 के साथ गिरफ्तार कर थाना अमीनाबाद पर मु0अ0सं0 86/24 धारा 317 (2) बी. एन. एस 2023 पंजीकृत कराया। अभियुक्त से पूंछने पर बुलेट उपरोक्त को हुसैनाबाद थानाक्षेत्र ठाकुरगंज से व पैशन प्रो मोटर साईकिल उपरोक्त को गोलागंज, थानाक्षेत्र वजीरगंज से पूर्व में चोरी करना बताया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment