पश्चिमी जोन के डीसीपी पश्चिमी व एडीसीपी पश्चिमी के मार्गदर्शन एसीपी चौक चौक के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच लखनऊ टीम, क्राईम टीम पुलिस उपायुक्त (प०) लखनऊ व थाना ठाकुरगंज पुलिस की टीम ने ठेलिया लगाने के विवाद में गोली मारकर हत्या करने वाले शातिर हत्यारे राकेश कालिया को गिरफ्तार करके कब्जे से
घटना में प्रयुक्त तमंचा 12 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा 12 बोर (LG) कारतूस बरामद किया है।
डीसीपी पश्चिमी ओम वीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 13 दिसम्बर ..2024 रात्रि साढ़े नौ बजे हबीबपुर थाना ठाकुरगंज मे ठेलिया लगाने के विवाद को राजेश गौतम की गोली मारकर हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-591/2024 धारा 103 बीएनएस व 3(1)(द)/3(1)(ध)/3(2)(v) SC/ST ACT पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण व हत्यारोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई थी
तीनों टीमों ने आज राजेश गौतम के हत्यारोपी अभियुक्त राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया पुत्र टुन्ना लोधी निवासी-हबीबपुर न्यू हैदरगंज पुरानी बस्ती थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 52 वर्ष मुकदमा उपरोक्त में संबंधित को बीती रात घैला पुल से गिरफ्तार कर लिया बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की खास खबर