शाहजहांपुर में निजी चीनी मिल में हादसा हुआ है। यहां चैन में फंसकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूर से चेन के ऊपर जबरन काम करवाया जा रहा था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना थाना बंडा क्षेत्र के मकसूदपुर स्थित बजाज ग्रुप चीनी मिल की है। यहां गोविंद नाम का मजदूर मिल में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच मिल प्रशासन ने गोविंद को 40 फीट ऊंची चेन पर काम करने के लिए भेज दिया। आरोप है कि मजदूर को किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। इसी दौरान चैन में फंसकर गोविंदा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथी मजदूरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों का कहना है कि मिल प्रशासन ने किसी भी तरह की सूचना सीधे तौर पर नहीं दी। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा और मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मजदूर की मौत के मामले में मिल प्रशासन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है।
बाईट -गिरीश चंद्र, परिजन
बाईट – मनदीप सिंह, किसान नेता
जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़