जेठ ने अकेला पाकर की शर्मनाक करतूत… ढाए

जेठ ने अकेला पाकर की शर्मनाक करतूत… ढाए ऐसे-ऐसे सितम; CISF के जवान की पत्नी का दर्द उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घर में अकेला पाकर जेठ ने महिला के साथ जबरदस्ती की। जब इस बारे में ससुरालीजन से शिकायत की तो पिटाई की गई। सीआईएसएफ में तैनात पति भी किसी और से प्यार करता है।एलाऊ क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

थाना एलाऊ क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 22 फरवरी 2023 को गांव खरपरी निवासी सीआईएसएफ कर्मी के साथ हुई है। शादी के कुछ समय बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा।

 

ससुरालीजन कहते कि तेरे कोई भाई नहीं है। घरवालों से कह कर मकान हमारे नाम करा दे। ससुरालीजन लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे। इस बीच उसे कमरे में बंद करके पीटा गया। एक दिन जेठ ने कमरे में अकेला पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। शिकायत करने पर उसे ही पीटा गया।

 

पति के घर आने के बाद जब इस बारे में बताया तो वह तीन दिन के लिए घर से कहीं चले गए। इस बीच पता चला कि पति किसी दूसरी लड़की से प्रेम करते हैं। 19 सितंबर 2024 को उसे घर से निकाल दिया गया। 8 दिसंबर को ससुरालीजन ने उन्हें घेर कर पीटा। महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment