ओवरहाइट ट्रक के कारण जाम में फंसी 102 एंबुलेंस, तड़पती रही मरीज
*एंबुलेंस चालक ने बताया आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है
बंडा, शाहजहांपुर। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बंडा को जाम की समस्या से निजात मिलते नहीं दिख रहा है।अधिकारी सरकार के दावों को नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। बंडा में ओवरलोड वाहनों का आवागमन निरंतर जारी है।बंडा के मुख्य चौराहे पर परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित वज़न से अधिक लोडिंग कर अपने गंतव्य के लिए दर्जनों ट्रक बंडा के मुख्य चौराहे से प्रतिदिन गुजरते है।लेकिन स्थानीय प्रशासन ऐसे वाहनों को नजरंदाज करता नजर आता है। मंगलवार दोपहर बंडा थाने से चंद कदम की दूरी पर ओवरहाइट ट्रक की वजह से 102 प्रसूती आपातकालीन एंबुलेंस जाम में फंस गई जिससे महिला तड़पती रही जिसे कुछ सामाजिक लोगों द्वारा रास्ता खाली कराकर दूसरी तरफ सड़क से निकलवाया गया। अगर जाम के दौरान अगर कोई अप्रिय घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की मिली भगत से चल रहे ओवरलोड वाहन सड़क पर ज्यादा जगह घेरकर चलते हैं।जिससे अन्य वाहनों के लिए ओवरटेक करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इन ट्रकों की हाइट अधिक होने के कारण अनियंत्रित होते देर नहीं लगती जिसके चलते बड़ा हादसा होने की संभावना और भी प्रबल हो जाती है। नगर में मुख्य सड़कों पर भूसी से भरे ओवरहाइट ट्रक बेधड़क होकर दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग से लेकर पुलिस भी इन वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन वाहनों के कारण कई बार हादसे होते होते बचे। ओवरलोड एवं ओवरहाइट वाहनों के कारण आये दिन मुख्य चौराहे पर जाम लग जाता है। सड़क पर निकल रही एम्बुलेंस घंटो जाम में फंसी रहती हैं।पूरनपुर रोड पर लाखों की लागत से लगी हाईमास्ट लाइटों के कई पोल भी भूसी भरे ओवरलोड एवं ओवरहाइट ट्रको ने तोड़ दिये। उसके बाद भी विभागीय अमला कार्रवाई करने में इच्छाशक्ति नहीं दिखा रहा है। खास बात है कि मुख्य चौराहे से गुजरने वाले ओवरहाइट ट्रको से पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी भी चंद पैसे लेकर पास कराते हैं। वहीं थाने के सामने से भी प्रतिदिन दर्जनों ओवरहाइट ट्रक बेधड़क गुजरते रहते हैं।लेकिन थाना पुलिस को कुछ नहीं दिखाई देता।बहरहाल ओवरहाइट ट्रक आमजन के लिए मुसीबत बने हुए हैं। जब एंबुलेंस चालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जाम की समस्या आए दिन बनी रहती है जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
परिवहन विभाग से समन्वय करके कार्रवाई कराई जा रही है। ओवरहाइट ट्रकों का चालान किया जा रहा है।
निष्ठा उपाध्याय
क्षेत्राधिकारी पुवायां
जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़