श्री बालाजी जागरण युवा कमेटी नादान महल रोड वर्मा स्टाप लखनऊ द्वारा श्री बालाजी से ज्योति के आगमन के उपरांत शनिवार की रात को 7 वाँ श्री बालाजी विशाल जागरण का आयोजन किया गया।

श्री बालाजी जागरण युवा कमेटी नादान महल रोड वर्मा स्टाप लखनऊ द्वारा श्री बालाजी से ज्योति के आगमन के उपरांत शनिवार की रात को 7 वाँ श्री बालाजी विशाल जागरण का आयोजन किया गया।

श्री बालाजी विशाल जागरण में मुख्य गायक राम प्रताप लक्खा लखीमपुर , सनी सरताज कानपुर, नैना किनकर कानपुर, बेबी यश अस्वी राजस्थान द्वारा गयी गई बालाजी की भेटो को सुनकर आये हुए भक्तों का मन मोह लिया वही मुख्य झाँकी ग्रुप इलू मस्ताना आर्ट ग्रुप द्वारा संचालित झाँकियो को देखकर भक्त देखकर झूम उठे। रविवार को ज्योति विसर्जन शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ नादान महल इटकी मोहल्ला से प्रारम्भ होकर ऐशबाग कोयला मण्डी,

यहियागंज बर्तन बाजार, रकाबगंज किराना बाजार , सुभाष मार्ग, मेडिकल कालेज, चौक चौराहा होते हुए कुड़िया घाट पर श्री बाला जी जागरण युवा कमेटी के पदाधिकारियों व भक्तों द्वारा ज्योति का विसर्जन किया गया।

 

वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment