लखनऊ

लखनऊ

 

अमीनाबाद थाना प्रभारी एवं नगर निगम की संयुक्त अनदेखी की से आम नागरिक जाम से जूझ रहा है

नजीराबाद चौकी के सामने गोइंग रोड पर गणेश पेपर मील, कृष्ण पेपर मिल, गणेश पेपर एवं अन्य दुकानदारों ने दुकानों के बाहर बरामदे में अवैध कब्जा कर दुकान का स्वरूप दे दिया साथ ही दुकान के बाहर रोड पर भी कर रखा है अत्यधिक अतिक्रमण

इन दुकानदारों की दबंगई इतनी है विपरीत दिशा में खड़ा कर ई रिक्शा एवं डाला से उतरवाते हैं माल

इन दुकानदारों की दबंगई के कारण पैदल चल रहा आम नागरिक हो रहा चोटिल

दुकानदारों को ना नगर निगम का खौफ है और ना स्थानीय पुलिस का वजह क्या?

सच्चाई की बात तो यह भी है कि नगर निगम गरीबों के ठेले, गुमटियां, उठाकर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है

आखिर क्यों इन बड़े दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती जो सड़क से लेकर बरामदो तक अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं साथ ही सड़क पर भी उनकी दबंगई जारी है

निगम एवं स्थानीय पुलिस को सड़क पर पैदल चल रही महिलाओं एवम बच्चों की दिक्कतें क्यों नहीं दिखाई देती

नगर निगम एवं पुलिस की अनदेखी के कारण राजधानी लखनऊ का आम नागरिक जाम से जूझ रहा है

आम आदमी की समस्या के निवारण के लिए नगर निगम से लेकर स्थानीय पुलिस को चिंता नहीं

 

इकबाल अहमद ब्यूरो चीफ समाचार 24 न्यूज़ चैनल

Related posts

Leave a Comment