*जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत आधारी पुरवा से बड़ी खबर।*
बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत आधारी पुरवा में घर के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जिसमें प्रार्थी मलखान गुप्ता ने बताया कि मेरे घर की बनी दीवार जो माता प्रसाद उड़न साहू राहुल और घर की महिलाओं के द्वारा प्रार्थी की बनी घर की दीवार को तोड़ दिया गया और मारपीट भी किया गया है जिसमें प्रार्थी के बेटी व औरत को काफी छोटी आई है जिस पर प्रार्थी ने थाना रिसिया में प्रार्थी के ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर थाना रिसिया के द्वारा दोनों पक्षों को 151 की कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया और प्रार्थी का कहना है की जमानत करवा कर माननीय न्यायालय से शाम को जब घर पर आए तो विपक्षी के द्वारा गाली गलौज देते हुए शाम को फिर से उतारू हो गए जिस पर प्रार्थी ने सुबह मीडिया को बुलाकर अपनी आपबीती बताई और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है जो कि यह पूरा मामला राजस्व विभाग का है और राजस्व विभाग के टीम के द्वारा जल्द ही विधिवत जांच की जाएगी आगे की विवेचना प्रचलित है अब देखना यही होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद शासन व प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट