सम्भल में हुई घटना को लेकर महिला एव बाल कल्याण संगठन ने किया सादाबाद तहसील पर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित करते हुए उठाई आरोपियों को फांसी देने की मांग
हाथरस। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई उपद्रव की घटना को लेकर महिला एव बाल कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं इस प्रकरण को लेकर महिला एव बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा के नेतृत्व में महिलाओ ने लेकर तहसील सादाबाद पर प्रदर्शन किया और एसडीएम संजय सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने बताया कि संभल में जो उपद्रव हुआ है वो पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत हुआ है क्योंकि गुरुवार से मस्जिद का सर्वे हो रहा था और उस समय भी संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा सर्वे का विरोध किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण वह किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाए इसी बीच इन लोगों ने अपना सुनियोजित षडयंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया।इस दौरान महिला एव बाल कल्याण संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस घटना की खुफिया एजेंसी से गहन जांच कराई जाए और घटना के आरोपियों और उनको संरक्षण देने वाले लोगों के विरुद्ध रासुका और देशद्रोह के तहत कार्यवाही कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने ने बताया कि उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घायल हुए हैं और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए आरोपियों को तुरंत दे दी जाए।इस दौरान यहां पर पूनम वर्मा, दिनेश बघेल, पूनम देवी, श्यामा, पार्वेती जितेंद्र सिंह, राजेश, राजू, तुलसी राजेंद्र सिंह लोग मौजूद थे।