महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या मामले में गुरुवार को बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया
है आरोपियों में मोहम्मद फहीन (नामजद)
मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
मोहम्मद सरफराज (नामजद)
अब्दुल हमीद (नामजद)
मोहम्मद अफजल
पहले दो की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिया है।
मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली लगने से घायल हो गए है तीन अन्य आरोपी अब्दुल हमीद पुत्र फहीम तथा मौ० अफजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों ने असलहा नेपाल में छुपा रखा था पुलिस टीम निगरानी कर रही थी पुलिस जब पहुची तो दोनों नेपाल भागने की फिराक में था मुख्य आरोपी सरफराज नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास हुई मुडभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे पहले स्वस्थ क्षेत्र में भर्ती कराया गया फिर बहाराइच जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
5 आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी उनमें से 2 पुलिस की गोली से हुए घायल
वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की खास रिपोर्ट
मोहम्मद फहीन (नामजद)
मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
मोहम्मद सरफराज (नामजद)
अब्दुल हमीद (नामजद)
मोहम्मद अफजल
पहले दो की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिया है।