Sunny Verma Haridwar
News 879120 4683
न्यूज
*सोमवती अमावस्या स्नान पर्व सुबह सवेरे से हर की पौड़ी पर श्रद्धालु लगा रहे है आस्था की डुबकी।*
*साल के पहले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर रात भर से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी।*
*जिला प्रशासन ने पूरे मेले क्षेत्र को 29 जोन और 39 सेक्टर में बांटकर सोमवती अमावस्या को संपन्न करने का पूरा प्लान तैयार किया है।*
*नोडल अधिकारी व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात 12:00 से ही यातायात प्लान लागू कर दिया गया था।*
*सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही दुलर्भ संयोग के साथ पड़ा है। इंद्र योग में इस दिन स्नान, दान करने से पितृ तो प्रसन्न होते ही हैं उनका आशीर्वाद बना रहता है।*