उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर
के
विकास खण्ड बंडा के गांव
अख्तियारपुर धोकल व कई गाँव मैं शनिवार को साम 5 बजे कई गांव में हल्की-हल्की बारिश के साथ साथ तेज हवाओं के साथ तेज रफ्तार से ओले गिरने लगे ओले इतने थे कि आप देखकर चौंक जाएंगे जिससे किसानो की गेहूं कि फसलो का काफी नुकसान हुआ वे मौसम का अचानक मिजाज बदलने से किसानो के चेहरे पर मायूसी सी छा गई पिछले वर्ष की भाति इस बार भी बारिश हुई किसान 6 महीनों कि मीहनत बेकार हो गयी
ग्रामीणों ने हल्का के लेखपाल को बताया लेकिन अभी तक जांच करने नहीं पहुंचे जिला ब्यूरो चीफ बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर