17 मार्च को उपजा की नव गठित कार्यकारिणी लेगी शपथ, होली मिलन की मचेगी धूम
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होगा कार्यक्रम, एसपी निपुण अग्रवाल रहेंगे मौजूद
हाथरस। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा) हाथरस इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 17 मार्च को शहर के राधा कृष्ण गेस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान होली मिलन समारोह की भी धूम मचेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, दैनिक भास्कर के आगरा अलीगढ मण्डल प्रभारी हिमेश विथरिया, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहेंगे। वहीं डॉक्टर बीपी शर्मा मुख्य वक्ता की भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन हाथरस के जिलाध्यक्ष अजय भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे। उपजा के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की नव नियुक्त जिला इकाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगे। कार्यक्रम में स्वागतध्यक्ष की भूमिका प्रमुख उद्योगपति श्याम बिहारी अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल निभाएंगे । समारोह में पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।