उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा’ के जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा’ के जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत

 

पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि खबर बड़ी होती है :संजय शर्मा

 

हाथरस। पत्रकारों को जनता की आवाज कहा जाता है लेकिन विडंबना ये है कि कलम के सिपाहियों के अधिकारों की ही आवाज कोई नहीं उठा पाता। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन “उपजा” पत्रकारों की आवाज भी बनेगा और उनके हित के लिए सदैव तत्पर भी रहेगा।जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने यह बात कही। रविवार को सादाबाद के मथुरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन “उपजा” का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नव नियुक्त जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि कोई भी संगठन तभी महत्वपूर्ण बनता है जब पदाधिकारी महत्वपूर्ण तरीके से काम करते हैं। आशा है उपजा की नवगठित कार्यकारिणी महत्वपूर्ण संस्था बनेगी और पत्रकारों के हित में काम करेगी।आज पत्रकारिता किसी संस्थान के नाम की मोहताज नहीं रह गयी है। उन्होंने कहा की पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि खबर बड़ी होती है।पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए। पत्रकारों के लिए पेंशन व स्वस्थ बीमा सरकार मुहैया कराए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार गौतम, रंजीत कुमार बघेल, पी एन शर्मा, मोनू कुरैशी, विक्रम सिंह चौहान, विजय वर्मा, राजेश गौतम, गौरव शर्मा, मुकेश बाबू, राजकुमार, अश्वनी, अनूप चौधरी, योगेश शर्मा, सुशील शर्मा, गौरव वार्ष्णेय, अखिलेश वार्ष्णेय, मनोज शर्मा, अंकित शर्मा, आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment