ब्रेकिंग न्यूज़ थाना मटेरा

ब्रेकिंग न्यूज़ थाना मटेरा

जनपद बहराइच के थाना मटेरा में परमानंद तिवारी थाना प्रभारी मटेरा की अगुवाई में आगामी त्यौहार होली व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाइक से व पैदल रैपिड पुलिस फोर्स व मटेरा पुलिस की टीम ने की फ्लैग मार्च वहीं थाना प्रभारी मटेरा परमानंद तिवारी ने अपनी पुलिस बल के साथ रैपिड पुलिस फोर्स से कदम से कदम मिलाकर पैदल ग्रस्त करते हुए नजर आए और मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा बाजार शंकरपुर चौराहा से श्रावस्ती जनपद के बॉर्डर कल्पीपारा तक रूट मार्च किया और परमानंद तिवारी थाना प्रभारी ने कल शनिवार को क्षेत्रीये जनता को सुरक्षा का दिलाया भरोसा रैपिड पुलिस फोर्स व मटेरा पुलिस फोर्स की फ्लैग मार्च को देखकर क्षेत्रीय जनता में खुशी का महौल।

जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment