*बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत*

*बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत*

*अजय गुप्ता की खास रिपोर्ट*

*मिहींपुरवा बहराइच*

 

*59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती के दौरान लकड़ी पकड़ा।*

 

भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के द्वारा श्री कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के नेतृत्व में दिनांक 29/02/2024 को ‘ए’ समवाय लौकाही पार्टी कमांडर निoसाo मदन लाल के साथ अन्य-04 मय पर्सनल आर्म्स के साथ गश्त के लिए रवाना हुए। अचानक सोर्स से पता चला कि नदी के रास्ते नेपाल तरफ से लकड़ी बहती हुई भारत के तरफ आ रही है। जिसके आधार पर पार्टी कमांडर मदन लाल द्वारा ‘ई’ समवाय के प्रभारी के साथ उक्त सूचना को साझा कर गश्ती दल बुलाया गया। दोनों गश्त पार्टी करमोना घाट बाधा नदी सीमा स्तम्भ स० 671/1 के लिए रवाना हुई। ई-समवाय की गश्त पार्टी जब सीमा स्तम्भ संख्या – 671/1 के पास पहुंची तो वहां कुछ भी हरकत नजर नहीं आयी जिसके उपरांत गश्त पार्टी नदी किनारे-किनारे जाँच पड़ताल करते हुए ‘ए’ समवाय लौकाही के गश्ती दल के साथ संपर्क किया एवं ई समवाय के दूसरी गश्त कमांडर उपoनिoसाo करमचंद के द्वारा बताया गया की नदी से अधिक मात्रा में लकड़ी बहकर सीमा स्तम्भ 672/1 से 500 मी० की दुरी पर नदी के किनारे पर है। तत्पश्चात, पार्टी कमांडर मदन लाल गश्ती दल के साथ नदी किनारे से होते हुए मौके पर पहुँचकर लकड़ी की छानबीन किया तो पता चला कि सिंबल और गूलर की लकड़ी पानी में तैर रही है। जिसके बाद लकड़ी को नदी से बाहर निकाला गया एवं निकाले गये लकड़ी की गिनती की गयी एवं साथ ही साथ इसकी सूचना अपने मुख्यालय एवम वन विभाग ककरहा रेंज को दिया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लकड़ी की माप ली गयी तथा मौके पर जब्ती सूची बनाकर दिनांक- 29/02/2024 को ककरहा फारेस्ट रेंज प्रभारी को सुपुर्द किया गया।

Related posts

Leave a Comment