ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच राजी चौराहा के लखनऊ सेवा हॉस्पिटल के डाक्टर हाजी मोहम्मद रजा के शादी समारोह पर आयोजित कार्यक्रम रिसिया के पार्क सलवा रिसार्ट में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पार्टी किया गया इसी मौके पर डॉक्टर आवेश माही ग्लोबल बहराइच, डॉक्टर आसिफ रजा, कंपाउंड माबूद, और बहुत से डॉक्टरों की टीम मौजूद थी इसी उपलक्ष्य में मिडिया भी मौजूद रही और कैमरा मैन रमेश चंद्र व पत्रकार उमेश कुमार शर्मा की पूरी टीम मौजूद रही सभी लोगों ने डॉक्टर हाजी मोहम्मद रजा जी को शादी की हार्दिक बधाइयां देते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए इसी मौके पर सौदा बभनी के ग्रामीण के लोग काफी संख्या में भी मौजूद रहे।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा खास रिपोर्ट*