अयोध्या श्री राम लला का दर्शन करने सोनभद्र से चला आरआरएस दल।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
श्रीराम लला का अयोध्या दर्शन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला एवं विभाग कार्यकारणी जिला प्रचारक प्रचारक देवदत्त की अगुयाई में मंगलवार को बस द्वारा प्रस्थान किया।जिलाप्रचारक देवदत्त ने बताया कि जिला कार्यकारिणी, व नगर कार्यकारिणी से कुल 80 के संख्याओं में लोगों उत्सुक मन से जा रहे हैं।हमारे आराध्य दे 500वर्ष बनवास बाद भब्य मंदिर में विराजमान हुए हैं।प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के के बाद से ही मन उल्लास था।आज वह दिन आ गया हम सब अयोध्या जा रहे हैं।
पूरे जिले में जश्न का माहौल आखिर क्यों ना हो ?एक ऐसा अलौकिक, अद्भुत, और अविस्मरणीय क्षण सोमवार के दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों के रूप में दर्ज किया जा चुका है।
उत्कर्ष ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजने के अवसर पर जिले बाजारों,कस्बे में भव्य शोभा यात्रा एवं प्रभु श्री राम के जय घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा जगह-जगह मंदिरों में कहीं हनुमान चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ किया गया था।तो कहीं प्रभु श्री राम की कथा का वर्णन ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सभी भारतवासी राम युग में प्रवेश कर गए हो।
जहाँ पूरा भारत देश इस अद्भुत, अलौकिक, पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था सन 1528 की भरपाई 22 जनवरी 2024 को अंततः परचम रूपी झंडा अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही साथ सनातन धर्म, हिंदुत्व शक्तियां, संत महात्माओं का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।आज हम सब जिलाध्यक्ष के अगुवाई में दो बसों से राम लला का दर्शन पूजन करने जा रहे हैं।जिसमे सह जिला कार्यवाह राम लखन , नीरज , रमेश राम , ऋषिकेश , नितेश वर्मा , उत्कर्ष , आशुतोष , राकेश संतोष ,राजीव रहे।