सड़क हादसे में घायल युवक की ट्रामा सेन्टर लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क हादसे में घायल युवक की ट्रामा सेन्टर लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत

 

संवाददाता रती भान गोस्वामी की खास रिपोर्ट

 

इटियाथोक / गोंडा

खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत का जहां शुक्रवार की शाम मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर रोड पर करुवापारा गांव स्थित पेट्रोल पंप से शुक्रवार की शाम परसिया बहोरीपुर गांव के रहने वाले रमेश मिश्रा पुत्र रामदेव मिश्रा (36) मोटरसाइकिल से डीजल लेकर घर वापस लौट रहे थे। वह जैसे ही बगही मोड़ के समीप पहुंचे पीछे से किसी अज्ञात वाहन नें जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में रमेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए, वही बाइक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्वजनों को हादसे की सूचना दी और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है, वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ। गांव के भास्कर मिश्रा ने बताया कि मृतक खेती किसानी करके घर गृहस्थी चला रहा था।

Related posts

Leave a Comment