चार रोटी भूखे पेट के नाम संगठन जनपद में कड़ाके की ठंड में कर रहा प्रतिदिन भोजन सेवा
सर्दी से बचाव हेतु गरीब लोगो को चार रोटी भूखे पेट के नाम संगठन कर रही गर्म कंबल वितरित
हाथरस। सड़क किनारे फुटपाथ व रेलवे, बस सटैन्ड आदि पर रहकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब व भिक्षु लोगों को प्रतिदिन भोजन सेवा देने के साथ ही चार रोटी भूखे पेट के नाम रोटी बैंक कार्यों को करने में भी पीछे नहीं है और सर्दी के मौसम में गरीबों को ठंड से बचाने के लिये करीब पंद्रह दिन से गर्म कम्बल भी उपलब्ध करा रही है। वही सामाजिक कार्यों के तहत चार रोटी भूखे पेट के नाम रोटी बैंक के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गरीब जरूरतमंद लोगो को इस कड़ाके की ठंड में सिकुड़ रहे लोगो को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर ठंड से सिकुड़ रहे वृद्ध लोगो के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई। कंबल वितरित कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा जी मंदिर से की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चार रोटी भूखे पेट के नाम संगठन के जिला अध्यक्ष अरुण उपाध्याय, शाखा संस्थापक कालीचरण उपाध्याय, देवदत्त पचौरी, नागेंद्र पाठक, अजीत शर्मा, सुनिल अग्रवाल,अतुल उपाध्याय,अमित बागड़ी, दीपक वाष्णैय,श्रीमती रेखा उपाध्याय,श्रीमती शोभा बंसल,आदि लोगों का मुख्य रूप से सहनीय सहयोग रहा। इस सराहनीय कार्य में सभी सदस्यों उत्साह देखने लायक था।