गोंडा ,

गोंडा ,जनपद वजीरगंज का मामला आया सामने प्रार्थी चंदापुर पूरे लक्ष्मण थाना वजीरगंज जनपद गोंडा का निवासी है प्राथमिक ग्राम पंचायत चंद्रपुर पूरे लक्ष्मण में विपक्षी यशोमती पुत्री हरिवंशी निषाद निवासिनी चंदापुर पूरे चांई पुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा आंगनबाड़ी केंद्र चंदापुर में सहायिका के पद पर नियुक्त थी दिनांक 12। 4। 2018 को परियोजना अधिकारी के द्वारा यशोमती का ट्रांसफर बाबा मेठिया में कर दिया गया। विपश्यना यशोमती बाबा मठिया चार्ज लेने के बाद आंगनबाड़ी चंदापुर में कोई ड्यूटी नहीं किया ना आई आंगनबाड़ी सहायिका यशोमती बाबा मीठा में कार्य नहीं किया और ना आई ड्यूटी पर विपक्षी यशोमती व बाल विकास परियोजनाधिकारी वह कर्मचारियों के मिली भगत से अप्रैल 2018 से लेकर अब तक सरकारी धन मानदेय लगभग लाखों रुपए गबन कर लिया गया है तथा प्रार्थी की माता जो की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के ऊपर दबाव बनाया जाता है कि अपने रजिस्टर में यशोमती का रेगुलर अप्रैल 2018 से हस्ताक्षर बनवाएं परंतु प्रार्थी की माता गलत रूप से अप्रैल 2018 से अब तक रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहती है प्राथी श्रीमान को सूचना दीया। आइए दिखाते हैं उन्होंने क्या कहा संवाददाता ऋषभ मिश्रा।

Related posts

Leave a Comment