थाना खरगूपुर का मामला आया सामने प्राथिनी माधुरी देवी पत्नी विपिन कुमार निवासिनी ग्राम माफी मनोहर जोत थाना खरगूपुर जिला गोंडा का है । प्राथिनी ने मुकदमा उपरोक्त में विपक्षी गण ननके पूजा श्रीमती अनीता उर्फ धनवती के विरुद्ध धारा 156 सीआरपीसी का प्रार्थना पत्र मान्य न्यायालय में प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें विवेचक द्वारा अभी तक प्राथमिक का ना तो कोर्ट में कोई बयान लिया गया और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है स्थानीय पुलिस चौकी थाना पर विवेचक से लगातार संपर्क में है फिर भी विवेचक द्वारा ना तो विपक्षीकरण की गिरफ्तारी की गई और ना ही प्राथिनी के पति को सुपुद् कराया गया उल्टे मुकदमा उपरोक्त में सुलह होने का दबाव थाने की पुलिस बन रही है और कहां जा रहा है कि ₹5000 महीना आपका पति आपको देगा और वह अभियुक्त पूजा के साथ शादी कर लिया है और उसके दो बच्चे भी हैं प्राथिनी एक गरीब महिला है । जिसके पास दो बच्चे हैं आशंका है कि विपक्षीय गण भी प्राथिनी के पति को मार कर तथा उसका धन हड़प करके तथा उसके नाम से जो भी जमीन है उसका बैनामा कराकर प्राथिनी को बेघर करना चाहती है । प्राथिनी आकर एसपी कार्यालय पर तहरीर दिया उन्होंने कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आएई दिखाते हैं इन्होंने क्या कहा संवाददाता ऋषभ मिश्रा।ट
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...