पुरस्कार वितरण से हुआ कार्यक्रम का समापन…
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शौर्य- समर्थ की जोड़ी ने लगाई हैट्रिक…
गोंडा ,रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित 44वां महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर रविवार की देर शाम प्रश्नोत्तरिक प्रतियोगिता के फाइनल ग्रुप में शौर्य अग्रवाल- समर्थ अग्रवाल की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके लगातार तीसरी बार हैट्रिक बनाई तो वही वैभव-आशीष की जोड़ी ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज सीनियर ग्रुप में वरुण मोदी को प्रथम और संजय अग्रवाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वही मेहंदी प्रतियोगिता में यशी पचेरिया को प्रथम , वर्तिका सोमानी को द्वितीय ,और वैशाली अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ आरती थाल में सौम्या गर्ग को प्रथम ,चंचल गोयल को द्वितीय, कोमल पचेरिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। फैंसी फैंसी ड्रेस जूनियर में कार्तिक अग्रवाल को प्रथम, गौरिक अग्रवाल को द्वितीय और देवांश गर्ग को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा और जितने भी कार्यक्रम हुए उसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप अग्रवाल जी.एम.मैजापुर चीनी मिल, मुकेश मंडल द्वारा किया गया । सभी कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा।कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विकास जैन,अनिल मित्तल,चेतन अग्रवाल ,अजय मित्तल महिला मंडल की सीमा अग्रवाल,सरोज अग्रवाल,पूनम मित्तल,बेनू अग्रवाल, नीलम जैन, प्रीती अग्रवाल, शारदा गर्ग,ज्योति मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रही। सं,वाददाता ऋषभ मिश्रा ।