लखीमपुर खीरी के गांव काला आम से सामने आया है. यहां एक मगरमच्छ ने सड़क पर कब्जा कर लिया.
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी फरधान थाना क्षेत्र के नीला कुआ की ओर जाने वाले रास्ते पर करीब साढ़े नौ बजे एक मगरमच्छ ने सड़क पर कब्जा कर लिया. बीच सड़क ने मगरमच्छ को आराम फरमाता देख लोग सहम गए. उन्हें सूझ नहीं रहा था कि किस तरह सड़क पार करें.
लोगों को करना पड़ा इंतजार अब जिन राहगीरों को इस रास्ते को पार कर अपनी मंजिल तक पहुंचना था, उनके पैर थम चुके थे. वजह थी कि मगरमच्छ को छेड़ने की हिम्मत कौन जुटाए. इस वजह से आसपास के गावों को जाने वाले लोग काफी देर तक मगरमच्छ के रास्ता छोड़ना का इंतजार करते रहे.टस से मस न हुआ मगरमच्छ किसी तरह हिम्मत जुटाकर लोगों
ने मगरमच्छ को हटाने के प्रयास शुरू किए. आवाज देने, डंडे फटकारने जैसे सभी जतन लोगों ने कर लिए लेकिन मगरमच्छ टस से मस न हुआ.फिर आई लोगों की जान में जान करीब 15 मिनट रोड मगरमच्छ झाड़ियों की तरफ चला गया. इसके बाद लोगों की जान में जान आई और वो अपनी मंजिल तक पहुंचे. किसी ने मगरमच्छ के सड़क पर आराम फरमाने से लेकर उसके झाड़ियों में जाने तक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जोकि सुर्खियों में है।