Avish jaiswal News haridwar

Avish jaiswal
News haridwar

आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जनपद हरिद्वार में कोर कॉलेज रुड़की में मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर शिवम गुप्ता विनय विशाल रुड़की द्वारा कॉलेज के बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया साथ ही मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बातें जैसे एंजायटी और स्ट्रेस के बीच में क्या अंतर होता है बताया गया।
इसी के साथ तंबाकू नियंत्रण टीम ने कॉलेज गतिविधि के अंतर्गत कोर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी साथ ही कोटपा (cotpa) 2004 की महत्वपूर्ण धारा 4,5 और 6 के बारे में भी बताया और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आभा आईडी के बारे में भी जागरूक किया। सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार व (एनएसएफ सलाम मुंबई फाउंडेशन) से मनोज कुमार पाल
इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डॉक्टर सुनील राणा श्री रोहित यादव श्री सिद्धांत मेहरा श्रीमती तृषा अत्री एवं श्रीमती विनोद कुमारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment