*लुरघुटी बार्ड4 जनपद सदस्य पद की रिकाउन्टिगं पर लगी रोक,हाई कोर्ट के आदेश से हुआ स्थगन।*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत वर्तमान में जनपद सदस्य राजकली बैगा जनपद सदस्य हैं। चुनाव के समय उनका सामना अनीता सिंह से था,उस समय मतगणना के दौरान 4 वोट से राजकली बैगा वार्ड 4लुरघुटी से विजई हुई थी। मतगणना रिकाउन्टिगं को लेकर नजदीकी प्रतिद्वन्दी ने जिला कलेक्टर के पास अपनी अपील की थी और आज मंगलवार को रिकॉउन्टिगं का आदेश सीधी जिला कलेक्टर के द्वारा किया गया था।जिस पर कुसमी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार राजेश पारश के द्वारा काउन्टिगं की सारी व्यवस्था की गई थी,पूरा वीडियो ग्राफी एवं पुलिश बल की व्यवस्था की गई थी, जिस पर वर्तमान जनपद सदस्य राजकली सिहं ने हाई कोर्ट मे अपनी अपील की थी।और हाई कोर्ट से स्थगन आदेश जारी हुआ था। और हाई कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद रिकाउन्टिगं पर रोक लगा दी गई है।काउन्टिगं के दौरान भाजपा पार्टी से क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम अनीता सिंह छोटे गुप्ता शंभू गुप्ता एवं भाजपा के कई समर्थक एसडीएम कार्यालय पहुंचे हुए थे।वही राजकली वैगा के पक्ष में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद सिंह शेर जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह आनंद सिंह ददुआ श्रीकांत शुक्ला रणमत सिंह सहित कई लोग कार्यालय पहुंचे हुए थे।
*एसडीओपी के नेतृत्व मे सुरक्षा व्यवस्था चुस्त।*
बतादे एसडीएम कार्यालय में एसडीओपी रोशनी सिंह के नेतृत्व मे कई थानो की पुलिश बल लगाया गया था।वहा चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा कुसमी थाना प्रभारी यू एस मिश्रा एवं मझौली पुलिस सहित कई चौकी के पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सुरक्षा बल चुस्त दिखा।
*इनका कहना है*
पूरे मामले पर कांग्रेस महामंत्री आनंद सिहं ददुआ का कहना है कि भाजपा आदिवासियो को अपना हितैसी बताती है और यहां भाजपा के लोग गरीब आदिवासी वैगा महिला के पीछे पडे है।जिस पर क्षेत्रीय जनता की नजर है और आने बाले विधान सभा चुनाव मे इसका नतीजा भाजपाइयो को भुगतना पडेगा।
आनंद सिहं ददुआ