पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन परिवार जो भी पूरे भारतवर्ष में बुजुर्ग परेशान है उनका बेटा बनकर सहायता करना चाहता है तथा जो महिलाएं कम उम्र की है और किसी कारणवश परेशान है उनका भाई बनकर मदद करना चाहता है तथा जो बच्चे छोटे हैं और अनाथ है उनके पिता बनकर सेवा करना चाहता है
हिंदुस्तान के किसी भी कोने में अगर किसी को कोई भी परेशान व्यक्ति मिले चाहे वह किसी भी उम्र के हो उसको आप हमारे अनाथ तथा वृद्ध आश्रम भेज सकते हैं मोबाइल नंबर 9412 325759 नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश डॉक्टर तेजपाल सिंह एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन
कृपया सभी पत्रकार साथियों से बिना निवेदन है कि इस न्यूज़ को सभी साथी अपने-अपने न्यूज़पेपर न्यूज़ चैनल पर चलाएं आपकी वजह से किसी परेशान व्यक्ति को सम्मान सहित जीने का मौका मिल सकेगा किसी परेशान की मदद करना दुनिया का सबसे बड़ा सुख है