कसया गाँव मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ प्रारंभ।
श्रीमद्भागवत पुराण सुनने से मनुष्य सात पीढ़ी तर जाती है-
ब्यास रामजी।
जयप्रकाश वर्मा
करमा,सोनभद्र ।
श्रीमद्भागवत पुराण की कथा कसया खुर्द गाँव में राजेश मिश्रा प्रबंधक हंस वाहिनी इंटरमीडिएट कॉलेज भाजपा किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष के आवास पर सप्ताह दिवस की शनिवार को प्रारंभ विधि विधान से पूजन अर्चन कर ब्यास राम जी तिवारी के मुखार विन्द से प्रारंभ किया गया। कथा आयोजक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि अमृत वर्षा करने वाली कथा 30 सितम्बर से प्रारंभ हो कर 6 अक्टूबर तक सप्तद्वीसीय कथा का आयोजन किया गया है। मूल पाठ प्रतिदिन सुबह 7बजे से11बजे तक और श्रीमद्भागवत कथा का सुवर्षा (प्रवचन) प्रतिदिन 4 बजे शुरू हो कर 7बजे तक किया जायेगा। गुप्काशी से पधारे राम जी ब्यास ने बताया कि यह कथा सौभाग्यशाली लोग होते हैं जो श्रीमद्भागवत कथा रामगंगा में डुबकी लगाकर कर रसपान करते हैं।जो भी प्राणि इस कथा का रसपान करता है उसकी साथ पीढ़ी तर जाती है।इस कथा आयोजन कर्ता को पूर्वजों के पूण्य प्रताप के कारण मन मे यह कथा कराने की जागृति प्राप्त होता है।इस अवसर पर रमाकांत मिश्र, प्रभुनारायण मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ0 मनोज कुमार मिश्र, मुकेश कुमार मिश्र, जितेन्द्र मिश्र,सुशील मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।