*घरेलू विवाद में पति ने पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतारा*
संवाददाता मोहम्मद इरफान
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह को दिल दहला देने वाली हत्याकांड से पूरा इलाका स्तब्ध रह गया, यहाँ घरेलू विवाद में पति ने पत्नी और बेटी की खंती से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर फरार हो गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के रामकोला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा फुलवरिया मसरीक में शनिवार सुबह घरेलू विवाद में इम्तियाज अली (52) पुत्र अमीर अली ने अपनी पत्नी जखुरिन निशा (50) और बेटी रुबीना (18) पर खंती से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर फरार हो गया. एक साथ दो मौत की खबर फैलते ही लोग सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद इंद्रजीत अली फरार है.