*परिवार परामर्श केन्द्र, जनपद खीरी द्वारा अपने प्रयासों व कॉउंसलिंग के परिणामस्वरूप 16 परिवारों के विवाद को सुलह समझौते से समाप्त कराया गया*

*परिवार परामर्श केन्द्र, जनपद खीरी द्वारा अपने प्रयासों व कॉउंसलिंग के परिणामस्वरूप 16 परिवारों के विवाद को सुलह समझौते से समाप्त कराया गया*

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस कार्यालय खीरी परिसर मे स्थित “परिवार परामर्श केन्द्र” मे परिवारिक विवादों में पति पत्नी व परिवार के अन्य नातेदारी के रिस्तों मे हो रहे लड़ाई झगड़ा व कलह को परामर्श के द्वारा प्रभारी निरीक्षक असलम अली, काउन्शलर कुसुम गुप्ता, किरन अग्रवाल, कय्यूम ज़रवानी, नीति गुप्ता के द्वारा परामर्श से विवादो का निपटारा कराया जाता हैं। इसी क्रम मे दिनांक 12.08.2023 को 21 प्रकरण जो पति पत्नी व सास बहु के बीच विवाद के थे, जिसमे सुलह का प्रयास किया गया था जिसमे 16 मामलो मे सुलह करके आपसी कलह को समाप्त कर लिया व साथ साथ रहने के लिए तैयार हो गये हैं, 02 मामले न्यायालय मे लम्बित होने के कारण व 03 मामले मे अत्याधिक मन मुटाव होने के कारण सुलह नही हो पाया है एक ऐसा मामला भी आया जिसमे बहु ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है और अपनी कमाई के रुपये अपनी माता को देता है बहु ने अपनी दवाई लाने के लिए जब रुपये मांगे तो सास ने देने को मना कर दिया था बहु ने अपनी सास के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें सास को बुलाकर बहु से सुलह समझौते से आपसी कलह को समाप्त कराने का कार्य किया गया है , उन्हे अगले शनिवार को पुन: सुलह के लिऐ बुलाया गया है ! पक्षकारो में परामर्श कराने प्रभारी निरीक्षक असलम अली, उपनिरीक्षक सुमन बाला, मुख्य महिला आरक्षी भावना तिवारी, महिला आरक्षी रश्मि मिश्रा, मुद्रिका चौहान, मेहा सिंह का सराहनीय सहयोग रहा है।

Related posts

Leave a Comment